The Kerala Story Full Free

The Kerala Story Full Free : ‘लव जिहाद’ के 26 पीड़ितों की मीडिया के सामने परेड, निर्माता ने सौंपा 51 लाख रुपये का चेकद केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ राजनीतिक दलों का दावा है कि इस फिल्म के जरिए मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाई जा रहा है। तो वहीं कुछ राजनीतिक दलों ने केरल की 32 हजार महिलाओं को इस्लाम में शामिल किए जाने व उन्हें आईएसआईएस में भर्ती किए जाने के फिल्म निर्माताओं के दावे पर सवाल उठाया।

The Kerala Story Full Free :बुधवार को ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने  मुंबई में 26 ऐसे पीड़ितों को मीडिया के सामने पेश किया जिन्हें कथित तौर पर आईएसआईएस में भर्ती करने के लिए प्रेरित किया गया था। इस मौके पर फिल्म के निर्माता ने मुस्लिम धर्म अपनाने वालों को वापस सनातन धर्म में लाने का कार्य कर रही एक संस्था को 51 लाख रुपये की सहयोग राशि का चेक भी सौंपा।

1. कथानक केरल की महिलाओं के एक समूह की कहानी है जो धर्मान्तरित होकर मुसलमान बन जाती हैं और चरमपंथी इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) में शामिल हो जाती हैं। फिल्म ने खुद को एक सच्ची कहानी के स्पष्ट चित्रण के रूप में प्रस्तुत किया है और यह बताया है दुनिया की हजारों महिलाओं को इस्लाम में जबरदस्ती परिवर्तित किया जा रहा है

2. आईएसआईएस में भर्ती किया जा रहा है। इस दावे ने एक विवाद को जन्म दिया है। परंतु मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है फिल्म को केरल में राजनीतिक दलों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा, जो संघ परिवार के एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हैं।

3. यह फिल्म 5 मई 2023 से सिनेमाघरों में लगी थीऔर अब तक इस फिल्म ने ₹ 250 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है । जिससे यह वर्ष 2023 की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।

The Kerala Story Fame

  1. अदा शर्मा शालिनी उन्नीकृष्णन/फातिमा बा के रूप में
  2. योगिता बिहानी निमाह के रूप में
  3. आसिफा के रूप में सोनिया बलानी
  4. सिद्धि इडनानी गीतांजलि के रूप में
  5. देवदरशिनी
  6. विजय कृष्ण
  7. प्रणय पचौरी
  8. प्रणव मिश्रा

  • निर्देशक                                                          सुदीप्तो सेन
  • निर्माता                                                              विपुल अमृतलाल शाह
  • लेखक                                                                 सूर्यपाल सिंह

सुदीप्तो सेन

            विपुल अमृतलाल शाह

  • अभिनेता                                                             अदा शर्मा

योगिता बिहानि

सोनिया बलानी

सिद्धि इदनानी

  • संगीतकार                                                        विरेश श्रीवल्स

बिशख ज्योति

  • संपादक                                                           संजय शर्मा
  • स्टूडियो                                                             सनशाइन पिक्चर्स 
  • प्रदर्शन तिथि(याँ)                                  5 मई 2023 (2023-05-05)
  • भाषा                                                                हिन्दी
  • कुल कारोबार अनुमानित                                         ₹ 192.3 करोड़
  • संगीतकार                                                         विरेश श्रीवल्स

बिशख ज्योति

  • देश                                                                     भारत


द केरल स्टोरी मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित

श्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि फिल्म द केरल स्टोरी मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित है और इसमें कई दृश्यों में हेट स्पीच है, जो समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा कर सकती है। राज्य सरकार ने एक जवाबी हलफनामे में कहा कि अगर फिल्म को प्रदर्शित करने की अनुमति दी जाती है तो इससे शांति भंग हो सकती है।

हलफनामे में कहा गया, फिल्म गलत तथ्यों पर आधारित है और इसमें कई दृश्यों में हेट स्पीच है जो सांप्रदायिक भावनाओं को आहत कर सकती है और समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा कर सकती है जो अंतत: कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा करेगी। यह बात राज्य सरकार द्वारा प्राप्त विभिन्न खुफिया सूचनाओं से पता चली है। 

कन्वर्जन कई धर्मों में होता है लेकिन सबका मकसद ISIS भेजना नहीं होता

आसिफा का रोल निभाना वाली एक्ट्रेस सोनिया बलानी ने कहा, ‘फिल्म के कलेक्शन से हमें मतलब नहीं है। ये मेरी पहली हिंदी फिल्म थी। ऐसे मौके कम ही मिलते हैं जब आपको ऐसी फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है। कल मेरी नानी ने ये फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि ये धर्म वाली बात सही है।

धर्म के बारे में हमें जानकारी होनी चाहिए। एक मुस्लिम ने कहा कि फिल्म में इस्लाम को गलत नहीं दिखाया गया है कि बल्कि कैसे उसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, ये दिखाया गया। कन्वर्जन तो कई धर्म में होता है लेकिन उनका मकसद ISIS में भेजना नहीं होता।’

दैनिक भास्कर के सवाल पर सुदीप्तो ने कहा, ‘फिल्म की रिलीज के बाद एक प्रूफ सामने आया है कि ISIS ने साजिश के तहत इन लड़कियों को प्रेग्नेंट किया है। अगर इन लड़कियों ने अपनी सच्चाई बतानी शुरू की तो रात बीत जाएगी, लेकिन इनकी कहानी खत्म नहीं होगी। इनकी बातें सुनकर आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे।

पांच दिन में 50 करोड़ कमाई

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर ‘द केरल स्टोरी’ के कलेक्शन की जानकारी दी है। रिलीज के बाद पहले सोमवार को ही इस फिल्म ने 10.07 करोड़ रुपये की कमाई की है। सोमवार तक इसका कुल कलेक्शन 45.72 करोड़ था और मंगलवार 9 मई तक यह फिल्म 50 करोड़ का मार्क क्रॉस कर चुकी है।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी तीन लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें मुख्य किरदार अदा शर्मा का है। इन तीन लड़कियों को उनकी दोस्त इस्लाम धर्म के बारे में बताती है और उन्हें धर्म परिवर्तन करने को उकसाती है। वो तीनों लड़कियां इस्लाम कुबूल करती हैं और एक मुस्लिम युवा से शादी भी कर लेती हैं। इसके बाद उन्हें जबरदस्ती सीरिया ले जाया जाता है।

वहां उन्हें कट्टरपंथी ग्रुप ISIS को सौंप दिया जाता है। वहां उनके साथ क्या होता है, वो तीनों कैसे अपनी जिंदगी बिताती हैं यही स्टोरी है।  

‘द केरल स्टोरी’ को लेकर दो ग्रुप्स बंट चुके हैं। एक वो हिस्सा जो इसे सही मानता है और एक वो जो फिल्म में बताई हुई बातों को सिर्फ प्रोपगेंडा मानता है।  

आपकी इस फिल्म को लेकर क्या राय है? हमें इसके बारे में आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

32000 महिलाओं की कहानी

अब चलते हैं विवादों की ओर। ‘द केरल स्टोरी’ में डायरेक्टर ने 32000 लड़कियों का एक आंकड़ा बताया था। ऐसा दावा किया गया था कि फिल्म के जरिए असलियत दिखाने की कोशिश की जा रही है। फिल्म के मुताबिक केरल से 32000 लड़कियों को कट्टरपंथी इस्लामिक ग्रुप्स ने बहका कर ISIS ज्वाइन करने को मजबूर किया। उन्हें सीरिया लेकर आतंकियों के हवाले कर दिया गया।

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment