7 nischay yojna | मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना 2023 Free

दोस्तो आज हम बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी एक योजना जिसका नाम मुख्यमंत्री 7 nischay yojna bihar के बारे मे विस्तार से बात करेंगे जिसमे इस योजना के कोन लाभार्थी हो सकते है ओर सरकार द्वारा इसमे क्या बेनिफ़िट है एस बारे मे बात करेगे तो दोस्तो आप इस योजना के सारे लाभ जाने ओर इसका फायदा भी ले ।

सात निश्चय योजना को बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया है। 7 nischay yojna bihar के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य के लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी सात निश्चय योजना के तहत शिक्षा को भी बढ़ावा दिया जाएगा साथ ही साथ बिहार राज्य में कौशल प्रशिक्षण वह कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए इंस्टिट्यूट खोले जाएंगे।

जिससे बिहार राज्य में कोई भी व्यक्ति बेरोजगार ना रहे। बिहार राज्य में समय-समय पर लोगों के लिए अनेक योजनाएं जारी की जाती हैं इसी प्रकार एक योजना सात निश्चय योजना 2023-2024 भी है। मुख्यमंत्री ne सात निश्चय योजना का उद्देश्य हर घर में नल का पानी और शौचालय का निर्माण करना भी है।

राज्य सरकार नया व्यवसाय स्थापित करने के लिए 50% अनुदान अधिकतम तीन लाख रुपये तक देगी और सात लाख रुपये तक के ऋण पर सरकार द्वारा 7% अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा, महिला सशक्तिकरण के लिए, नीतीश कुमार ने घोषणा की कि कक्षा 12 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली प्रत्येक महिला को ₹25,000 रुपये और स्नातक उत्तीर्ण करने के लिए प्रत्येक को ₹50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

सात निश्चय योजना वादे के अनुसार हर गांव में सौर स्ट्रीट लाइट और ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र रखरखाव और सभी परियोजनाओं को पूरा करना शामिल है। सात निश्चय योजना का उद्देश्य हर घर में नल का पानी और शौचालय का निर्माण करना भी है।

7 nischay yojna
7 nischay yojna

7 nischay yojna के लाभ :

7 nischay yojna bihar के अंतर्गत बिहार राज्य में सड़कों का निर्माण कार्य किया जा सकता है

बिहार में बिजली की व्यवस्था को बेहतर रूप प्रदान किया जाएगा

सात निश्चय योजना में शौचालय की व्यवस्था और इसकी संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए शौचालय निर्माण का कार्य भी किया जाएगा

बिहार में विद्यार्थियों के पढ़ाई हेतु कालेजों का निर्माण आदि कार्य भी इसके अंतर्गत होगा

सात निश्चय योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सभी प्रकार के कार्य सरकार के माध्यम से किए जाएंगे

सात निश्चय योजना के जरिए अपने राज्य में विकास लाने का पूरा प्रयास कर रही है

7 nischay yojna bihar में आवेदन प्रक्रिया :

सात निश्चय योजना के अंतर्गत जो भी कार्य किए जाएंगे वह सभी कार्य पंचायत मुखिया के अधीन करवाए जाएंगे और इसमें पंचायत मुखिया का पूरा सहयोग होगा अर्थात इससे जुड़े हुए जानकारी या फिर काम के लिए आप अपने नजदीकी पंचायत मुखिया se संपर्क करें

सात निश्चय योजना के अंतर्गत आने वाली योजनायें

7 nischay yojna bihar के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के योजनाएँ शामिल है जो इस प्रकार है

राज्य के आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार
राज्य के हर घर बिजली
राज्य के हर घर नल का जल
राज्य के घर तक पक्की गली
राज्य के शौचालय निर्माण
राज्य के अवसर बढ़ें

7 nischay yojna अवलोकन :

Sn.7 nischay yojna bihar के अंतर्गतराशि
1.नीतीश के सात निश्चय के लिएRs.2.75 Lakh Crores
2.राज्य में बिजली में सुधार के लिएRs.55,600 Crores
3.राज्य में युवा रोजगार में सुधार के लिएRs.49,800 Crores
4.राज्य में पेयजल में सुधार के लिएRs.47,700 Crores
5.राज्य में शौचालय निर्माण के लिएRs.28,700 Crores
6.राज्य में उच्च शिक्षा में सुधार के लिएRs.10, 300 Crores
Total Budget of 7 nischay yojna

(1)  7 nischay yojna bihar क्या है

सात निश्चय योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी वर्गों को आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही बिहार की सभी चीजों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। सात निश्चय योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार लोगों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराना है।

सात निश्चय योजना के माध्यम से राज्य में सभी आवश्यक स्थानों पर सड़कों से लेकर नालियों के निर्माण से संबंधित संपूर्ण कार्य किया जाएगा. इतना ही नहीं राज्य में जहां-जहां अभी तक पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां पर सात निश्चय योजना के जरिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

सात निश्चय योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार ने पंचायत के हर वार्ड सदस्य को विकास कार्यों में अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए उनके साथ मिलकर कार्य करने का निर्णय लिया है

सात निश्चय योजना के अंतर्गत सरकार सड़क निर्माण, निरंतर रूप से बिजली की व्यवस्था करना, शौचालय का निर्माण करना एवं कॉलेजों का निर्माण कार्य और प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का हर संभव प्रयत्न राज्य सरकार के माध्यम से किया जाएगा

राज्य सरकार ने अपने प्रदेश में नाली-गली और अन्य व्यवस्थाओं को विकास प्रदान करने के लिए अपने राज्य में सात निश्चय नामक एक लाभकारी सात निश्चय योजना का शुभारंभ किया है|

सात निश्चय योजना के अंतर्गत सरकार सड़क निर्माण, निरंतर रूप से बिजली की व्यवस्था करना, शौचालय का निर्माण करना एवं कॉलेजों का निर्माण कार्य और प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का हर संभव प्रयत्न सरकार के माध्यम से किया जाएगा

 (2) 7 nischay yojna bihar को क्यों लॉन्च किया था

राज्य में शौचालय, नालो और सड़कों का निर्माण आदि कार्य करने के लिए लॉन्च किया गया था।

7 nischay yojna bihar
7 nischay yojna bihar

सात निश्चय योजना के लांच की जानकारी

Q : किसके द्वारा शुरू की गईAns : राज्य सरकार के द्वारा
Q : सात निश्चय योजना का लॉन्च तिथिAns : वर्ष 2020
Q : सात निश्चय योजना के लाभार्थी राज्यAns : बिहार राज्य
Q : सात निश्चय योजना का लाभAns : बिहार राज्य के गली मोहल्लों में विकास का लाभ
Q : सात निश्चय योजना का उद्देश्यAns सात निश्चय योजना के जरिए बिहार राज्य में सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नाली की      साफ-सफाई और नाली बनवाना एवं सड़कों का नवीनीकरण करना है
jankari of 7 nischay yojna bihar

आरक्षित रोज़गार महिलाओं को अधिकार

आरक्षित रोज़गार, महिलाओं को अधिकार” कार्यक्रम विशेष रूप से बिहार राज्य में महिला सशक्तिकरण में सुधार के लिए बनाया गया है। इस कार्यक्रम के तहत शिक्षा प्राप्त महिला को राज्य सरकार की नौकरियों में 35% आरक्षण का लाभ मिलता है। इस प्रतिबद्धता से पूरे प्रदेश में महिला शिक्षा दर बढ़ेगी।

Also Visit- Our website

7 nischay yojna bihar को किसने लागू किया ?

बिहार राज्य सरकार ने

सात निश्चय योजना को क्यों लांच किया था ?

राज्य में शौचालय, नालों और सड़कों का निर्माण कार्य करना

7 nischay yojna bihar के जरिए महिलाओं को क्या लाभ मिलेगा ?

योजना के जरिए प्रदेश की महिलाओं को 35% आरक्षण प्रदान करके उन्हें नौकरी देकर आत्मनिर्भर बनाना है

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 2 Average: 5]

1 thought on “7 nischay yojna | मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना 2023 Free”

Leave a Comment